तापसी पन्नू की फ़िल्म में बड़े एक्टर काम क्यों नहीं करते?

Share

\”पिंक, मुल्क, बदला, सांड़ की आँख जैसी फ़िल्मों में सशक्त महिलाओं के किरदार निभाने वालीं तापसी पन्नू युवा अभिनेत्रियों में महिला प्रधान फ़िल्में करने वाली अदाकारा के रूप में पहचान बना रही हैं.

लेकिन तापसी का कहना है कि महिला प्रधान फ़िल्मों को लेकर अभिनेत्रियों के बीच होड़ कम है क्योंकि फ़िल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां फ़िल्मों का भार अपने कंधों पर नहीं लेना चाहती हैं.

वे कहती हैं, \”अगर फ़िल्म फ़्लॉप हुई तो बिल उनके नाम पर फटेगा इसलिए कई अभिनेत्रियां इसे सुरक्षित नहीं मानती हैं.\”

हालाँकि, तापसी को उनके करियर के शुरुआत से ही बड़े स्टार के साथ फ़िल्में नहीं मिलीं, इसलिए उनके पास सिर्फ़ ऐसी फ़िल्में करने का विकल्प रह गया.

तापसी मानती हैं कि आज भी उनके पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं.

Source: BBC Hindi News

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *