बीते दिन प्रदेश में 14 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई जिसमें जिला मंडी से चार कांगड़ा से तीन शिमला से दो हमीरपुर से दो चंबा से दो और सोलन से एक मामला सामने आया है इस प्रकार प्रदेश में कुल 743 मामले दर्ज किए गए हैं।
बीते दिन प्रदेश में 808 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 42, चंबा से 20, हमीरपुर से 40, किन्नौर से 65, कुल्लू से 74, मंडी से 164, शिमला से 285, सिरमौर से 15, सोलन से 69 और ऊना से 34 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में कुल 37870 लोग स्वस्थ हुए हैं।
About The Author