कोटखाई। आज सुबह देवरी खनेटी पंचायत के अंतर्गत डाहर गावँ के समीप भयंकर आग जनी की घटना घटी इसमे दो मंजिला मकान जिसमे किशोरी लाल पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी ग्राम डाहर के 8 कमरे और एक किचन आगज़नी की भेंट चढ़ा और साथ मे मोहन लाल पुत्र रोशन लाल निवासी डाहर के चार कमरे भी साथ मे ही जलकर राख हो गए राहत बचाओ कार्य ग्राम वासियों की मदद से जारी था तुरंत मौके पर अग्नि शमन कोटखाई का दमकल मौके पर पहुँचा और पुलिस भी मौके पर पहुची नुकसान का आंकलन लगभग 50 लाख रुपये अनुमति है जिसमे कि दोनों के करीब 15 से 16 कमरे थे सारा सामान जलकर राख हुआ जान माल का कोई नुकसान नही हुआ सिर्फ ग्राम विसियों की मदद से पशुधन ही बचा पाएं । प्रशासन से दूरसंचार से सम्पर्क किया गया और मोके पर आकलन के लिये आश्वासन दिया गया ।