शिमला। जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ ने आज हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एल नारायणा स्वामी ने जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ को शपथ दिलाई। वे इससे पहले उत्तराखंड मे अपनी सेवाएं दे चुके है। न्यायाधीश रवि विजय मलिमथ सहित हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 9 हो गई हैं, जिससे हाई कोर्ट में लंबित पड़े मामलों को निपटाने में तेजी आएगी।
कोरोना के कारण इस बार शपथ समारोह को वर्चुअली दिखाया गया।राष्ट्रपति की ओर से अधिसूचना के तहत पिछले दिनों उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को हिमाचल हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया था। जस्टिस मलिमथ का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट से उत्तराखंड हाईकोर्ट किया गया था और 5 मार्च 2020 को उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था। 28 जुलाई 2020 के बाद से वे उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। 25 मई 1962 को जन्मे न्यायाधीश आर मलिमथ ने 28 जनवरी 1987 से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी।
18 फरवरी 2008 को वे कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 17 फरवरी 2010 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।