शिमला। पिछले दो दिनों से मौसम खराब रहने तथा बारिश होने के चलते दावेदारों ने प्रचार की गति को कुछ धीमा किया था, वहीं चुनाव चिन्ह मिलते ही अपने पक्ष में माहौल बनाने को पूरी ताकत को झोंक दिया।
नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त होने व चुनाव चिन्ह मिलने के बाद दावेदारों के बीच दंगल शुरू हो गया है। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही दावेदारों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने चिन्ह की जानकारी सांझा करने के साथ ही प्रचार को तेज कर दिया। वहीं राजधानी के नजदीक पगोग पंचायत में उपप्रधान पद के लिये कांटे की टक्कर मानी जा रही है।यहां पर उपप्रधान पद के लिये 5 उम्मीदवार है लेकिन अजय ठाकुर को उपप्रधान पद के लिये मजबूत दावेदार माना जा रहा है।स्थानीय लोगो का कहना है कि अजय ठाकुर पहले वार्ड मेम्बर थे इन्होंने पंचायत के विकास लिये कई महत्वपूर्ण कार्य किये।लोगो का कहना है उन्होंने पगोग पंचायत में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य हो या रास्तों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य हो ऐसे ही कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।लोगों का कहना है कि वह एक विनम्र व्यक्ति है आप जब भी उन्हें कोई कार्य बोले वह हमेशा तैयार रहते हैं।
वहीं अजय ठाकुर से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि अगर जनता मुझे मौका देती है तो मैं पंचायत के विकास के लिये कार्य करूँगा।उन्होंने कहा जो पंचायत का क्षेत्र सीवरेज ट्रीटमेंट से वंचित है उसे भी सीवरेज ट्रीटमेंट से जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा जो हमारी पंचायत में टीसीपी के तहत आने वाला क्षेत्र है उसे बहाल किया जाए या एक मुश्त जितने भी मकान बने है उन्हें बहाल किया जाए।उन्होंने कहा कि अगर पंचायत और स्थानीय लोग साथ देंगे तो हम इसके लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।वहीं जहाँ पर वर्षा शालिका नही है वहां पर वर्षा शालिका बनाई जाएगी।