सोलन। शहर के सन्नी साइड में एक पुराने मकान में आग से तीन लाख का नुकसान हो गया। घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि मकान बहुत पुराना है जिसमें कोई नहीं रहता। सन्नी साइड में सुबह करीब नौ बजे एकदम से आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग एकदम से भड़क गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। विभाग के जवान तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। फायर आफिसर राजा राम बागटा ने कहा कि सन्नी साइड में एक मकान में आग लगने से तीन लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि तीन गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।