हिमाचल में पिछले 24 घंटो में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 64 नए मामले

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है जोकि प्रदेश के लिए राहत की खबर है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के 64 नए मामले आए हैं। शिमला 23, कांगड़ा 12, मंडी पांच, ऊना 10, सोलन छह, सिरमौर पांच, हमीरपुर-बिलासपुर  में एक-एक नया मामला आया है।  इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56596 पहुंच गया है। सक्रिय मामले घटकर 810 रह गए हैं। 54824 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 949 संक्रमितों की मौत हुई है। कांगड़ा जिले के तहत जवाली के घरजरोट की 48 वर्षीय संक्रमित महिला ने घर में दम तोड़ दिया।

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि महिला चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी और वहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं, महिला को होम आइसोलेट किया गया था और बेहोश होने के कारण उसे धर्मशाला अस्पताल लाना था, लेकिन 108 एंबुलेंस आने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *