हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में धुंध ने बढाई मुश्किलें

Share

.

शिमला। मैदानी क्षेत्रों में धुंध छाने से दोपहर बाद ही सूरज दिख रहा है। इन क्षेत्रों में मंगलवार को भी धुंध छाई रही। ऊना जिला के अलावा सिरमौर जिला का पांवटा साहिब क्षेत्र इससे अधिक प्रभावित हो रहा है। हालांकि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलने से शीतलहर से राहत मिली। प्रदेश में पहले चरण के होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान मौसम साफ रहेगा। ऐसे में मौसम के कारण मतदान में कोई विलंब नहीं होगा। मौसम विभाग के निदेशक डाक्‍टर मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में 17 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी होने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम साफ रहने से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। शिमला, मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटक सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। प्रदेश के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। इसके बावजूद केलंग में न्यूनतम तापमान -10.3 डिग्री दर्ज किया गया। कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.3 डिग्री दर्ज किया गया।

धुंध ने रोकी तीन उड़ानें

क्षेत्र में छाई धुंध के कारण सोमवार को चार में से तीन उड़ानें नहीं आई। केवल सायं कालीन एयर इंडिया की एक ही उड़ान दिल्ली से गगल आई। रविवार को एक भी उड़ान धुंध के कारण दिल्ली से गगल नहीं आई थी। कांगड़ा एयरपोर्ट के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि धुंध हिमाचल में ही नहीं दिल्ली में भी होने के कारण कई फ्लाइट लेट व रद हो रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *