सरकाघाट। पंचायतीराज के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विधायक ही नहीं मंत्री तक प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान सीएम जयराम कैबिनेट के एक मंत्री को उस समय अपने ही गृह जिला में अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब वे एक इलाके में अपने समधी के के लिए वोट मांगने गए थे। मंत्री जी की ही पार्टी यानी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने ही गो बैक के नारे लगाने शुरु कर दिए। खास बात तो यह है कि ये मंत्री जी वहां पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के प्रतिद्विंदी का प्रचार करने के लिए गए थे।
गो बैक के नारो वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जाहिर है कि कर्नल इंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट से जिला परिषद सदस्य के लिए बीजेपी समर्थित चंद्रमोहन शर्मा चुनावी मैदान में है। उनके खिलाफ निर्दलीय के रुप में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के समधी पृथ्वीराज धूमल बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है। गत दिवस जब महेंद्र सिंह समधी के प्रचार के लिए पहुंचे तो चंद्रमोहन शर्मा के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।