न्यारा वार्ड पार्षद बंसी लाल ने करसोग के 50 परिवारों को बांटी राशन कीट                                     

Share

करसोग। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लाकँ डाउन व कर्फ्यू लगा हुआ है और ऐसे में मजदूरों और गरीबों को खाने के लिए तरसना न पड़े इसको लेकर सरकार एवं प्रशासन राशन कीटे बांट रहे है। इसके अलावा धार्मिक संस्थाओं के साथ- साथ अनेकों सामाजसेवी  भी मदद के लिए आगे आ रहे है । इसी कडी में गुरुवार को पार्षद बंसी लाल के द्वारा वार्ड 2 न्यारा के पचास ऐसे परिवारों को राशन बंटा गया जो परिवार लाकडाउन के चलते राशन लेने में असमर्थ थे । इस राशन कीट मे पाँच किलो चावल , पाँच किलो आटा , दो किलो दाल, एक किलो तेल, हल्दी नमक इत्यादि शामिल है । इसमें उनके साथ किशोर पीडब्ल्युडी के जेई, निशात, डिम्पलव एवं गीताराम के साथ करसोग के स्थानीय व्यवसायी हरीश महाजन, व कई स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया। \"\"पार्षद बंसी लाल ने  जहाँ पचास  परीवारों को राशन दिया वहीं उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि यदि इस लॉकडाउन का समय बढ़ता है तो हम उस समय भी लोगों की भरपूर मदद करने के लिए तैयार ह्रै। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद जो कर्फ्यू लगा है इसकी वजह से कोई भी मजदूरों और गरीबों के परिवार को भूखा न रहना पड़े इनके लिए जहाँ तक सम्भव होगा उन तक राशन पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा ।
कोरोना वायरस के चलते मजदूरों के काम धन्धे ठप है ऐसे में कई लोगो के पास खाने का सामान नहीं बचा है । इन लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी सस्थायें आगे आ रही है और लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आना चाहिए ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *