सीएचसी काजा में कोरोना वैक्सीन पहले चरण में सोमवार को फ्रंट लाइन वारियर्स को लगाई गई वैक्सीन

Share

\"\"

काजा। सीएचसी काजा में कोरोना वैक्सीन पहले चरण में सोमवार को फ्रंट लाइन वारियर्स को लगाई गई। 35 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए एडीएम ज्ञान सागर नेगी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कोरो ना वैक्सीन का पहला चरण सफलतापूर्वक रहा। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तेंजिन नोरबू की देखरेख में वैक्सीन आयोजित हुई। उन्होंने अभियान को शुरू करने से पहले जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तेनजिन नोरबू ने कहा कि
स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, वैक्सीन प्रक्रिया में अस्पताल तक जाने, लोगों को बुलाने, फिर डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। मुख्य रूप से इसमें वैक्सीन के स्टोरेज, वितरण और टीकाकरण सही तरीके से हो रहा है काजा में 35 लाभार्थियों को सफलतापूर्वक किया गया। पहला वैक्सीन ब्लॉक हेल्थ सुपरीवाईजर मान दास को लगाया गया । उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। इस मौके पर सेक्टर ऑफिसर नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी। सेशन साइट सुपरवाइजर पटवारी भागमल सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *