केलांग में वल्ड स्नो दिवस के अवसर पर ज़िला उपायुक्त श्री पंकज रॉय जी के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ! उन्होंने इस अवसर पर घाटी के युवाओं को विंटर स्पोर्ट्स के लिए जागरूक किया। सूत्रों के मुताबिक विश्व स्नो दिवस को बैहतर आयोजन के लिए लायुल माउंटेनियरिंग और सकींग एसोसिएशन ,यंग डुकपा एसोसिएशन, हिमालयन एस्केप्ड तथा LMSA वोलयंटर ने वीरवार को कार्यक्रम चलाया गया।