नालागढ़ में भयानक सड़क हादसा, ट्रक व इनोवा की टक्कर में 2 पर्यटकों की मौत,4 जख्मी

Share

\"\"

बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ के समीप रोपड़ एनएच-105 पर एक भयानक सडक हादसा होगया है । हरियाणा नंबर इनोवा गाड़ी में सवार 6 लोग हरियाणा से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे।

पर्यटक जैसे ही नालागढ़ के राजपुरा के पास बेला मंदिर से गुजर रहे थे, तो नालागढ़ की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में हरियाणा निवासी दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज नालागढ़ अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने सभी घायलों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामले पर जानकारी देते हुए नालागढ़ अस्पताल के डॉक्टर मल्होत्रा ने बताया कि रात को तकरीबन 12 बजे रोहतक से नालागढ़ की तरफ एक इनोवा कार आ रही थी, जिसका राजपुरा के नजदीक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हो गए थे। चारों घायल अब ठीक है और उनका उपचार किया जा रहा है

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *