32 कमरों के 4 मंजिला मकान में भड़की आग, करोड़ों का नुकसान

Share

\"\"

शिमला। शिमला की जुब्बल तहसील के तहत प्रोंठी गांव में बुधवार शाम चार मंजिला मकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान आग की चपेट में आ गया। अग्निकांड में लगभग करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

जानकारी के मुताबिक तहसील जुब्बल के प्रोंठी गांव में यशवन्त नेगी के चार मंजिला मकान में बुधवार शाम आग लग गई। मकान में 32 कमरे बने थे, जिसमें तीन परिवार रहते थे। गनीमत यह रही की उस समय घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने घर से धुआं उठता हुआ देखा और इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी।

सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग बुझाने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मकान में अधिकतर लड़की का इस्तेमाल होने की वजह से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *