हमीरपुर में भाजपा ने बनाया जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

Share

\"\"

हमीरपुर। जिला परिषद्वा के अध्यक्ष पद के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है | इसी के तहत वार्ड तीन दरोगण पतिकोट से निर्वाचित बबली देवी को जिला परिषद हमीरपुर का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि वार्ड पांच जंगलरोपा से निर्वाचित नरेश कुमार दर्जी को उपाध्यक्ष चुना गया है। वीरवार को जिला परिषद के सम्मेलन हाल में हुए नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई। सदन में भाजपा को 12 सदस्यों की जरूरत थी और भाजपा के पास आजाद प्रत्याशी सहित 11 ही सदस्य थे जबकि भाजपा ने दांव खेलते हुए कांग्रेस के ही धलोट वार्ड के मोहिद्र सिंह से समर्थन प्राप्त कर लिया। इससे कोरम पूरा हो गया और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की प्रकिया भी पूर्ण हो गई।

निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उपायुक्त देबाश्वेता बानिक ने बबली देवी और नरेश कुमार दर्जी के निर्वाचन की घोषणा की। इससे पहले उपायुक्त ने जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों रणजीत सिंह राणा, सुमना देवी, बबली देवी, आशा देवी, पवन कुमार, राजकुमारी, रमन वर्मा, मनुबाला, मोहिद्र सिंह, नरेश कुमार दर्जी, राजेश कुमार, मीना कुमारी, वीना देवी, संजीव कुमार, संजय कुमार, इंदु बाला व अशीष कुमार को शपथ दिलाई।

शपथ के तुरंत बाद परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की गई। इस दौरान कांग्रेस समर्थित जीते हुए सदस्यों में सुमना देवी, आशा देवी, राजकुमारी, मीना कुमारी, संजय कुमार सहित माकपा सदस्य संजीव कुमार ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस के धलोट वार्ड से जीते मोहिद्र सिंह हाउस में बैठे रहे और उन्होंने अपना समर्थन भाजपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए दिया।शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *