हिमाचल में 200 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक हटी

Share

\"\"

शिमला। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पिछले दिनों सरकार ने कुछ पाबंदी लगाई थी। जो अब हटा दी गई है। हिमाचल में अब 200 से अधिक लोग इकट्ठे हो सकेंगे। राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा तैयार की गई एसओपी को मुख्य सचिव ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद धार्मिक, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग बिना रोक-टोक के शामिल हो सकेंगे। इस तरह के आयोजनकर्ताओं को थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य तौर पर करनी होगी। भीड़भाड़ वाली जगह पर लोगों को एहतियातन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा।राज्य सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

बसों में यात्रा के दौरान मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। राज्य सरकार के निर्देशों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल 1 फरवरी से खुल रहे हैं, जबकि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे। सरकार ने सभी तरह के व्यावसायिक संस्थानों को 1 फरवरी से खोलने के आदेश जारी किए हैं, वहीं राज्य में अभी 17,000 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र फिलहाल बंद रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *