शिमला। पंचायत समिति मशोबरा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने कब्जा कर लिया है । सोमवार को मशोबरा में एसडीएम ग्रामीण शिमला मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में हुए निर्वाचन में चंद्रकांता को अध्यक्ष और विक्रम ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया । गौर रहे कि पंचायत समिति मशोबरा में कुल 15 सदस्य है जिनमें कांग्रेस समर्थित आठ और भाजपा समर्थित सात सदस्य शामिल हैं । मनोज ठाकुर ने बताया कि अघ्यक्ष के चंद्रकाता और नीलम वर्मा द्वारा अपना नामांकन भरा गया जिसमें चंद्रकांता को आठ और नीलम को सात मत पड़े । इसी प्रकार उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस समर्थित सदस्य विक्रम ठाकुर और भाजपा समर्थित सदस्य दीप ने अपना नामांकन पत्र भरा । जिसमें चुनाव करवाए जाने पर विक्रम ठाकुर को आठ और दीप राम को सात मत पड़े। कसुंपटी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस सदस्य काबिज होने पर बधाई दी है और कहा कि कसुंपटी विस में कांग्रेस एक जुट है और आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पुनः अपना वर्चस्व कायम करेगी । इससे पहले एसडीएम द्वारा भाजपा समर्थित सात सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मशोबरा अंकित कोटिया, पंचायत निरीक्षक विनोद शर्मा, एसईबीपीओ कामराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।