ITI छात्रों के लिए सरकार ने शुरू की ऑनलाइन क्लास

Share

\"\"

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के करीब 20 लाख छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं । छात्रों तक यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम संसाधन प्रशिक्षण महानिदेशालय के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते लगभग हर तरह के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

\"\"
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हमने आईटीआई, प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों के साथ-साथ इनके शिक्षकों और प्रशिक्षकों की पढ़ाई और प्रशिक्षण जारी रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। इन कदमों के तहत छात्रों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को वीडियो पाठ्यक्रम, प्रश्नावली, परीक्षण टेस्ट और ई-शिक्षा सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। यह काम भारत स्किल पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। यह सामग्री मोबाइल पर चलने वाली इसकी एप पर भी उपलब्ध होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *