आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिल्ला कुल्लू में लगभग 24000 लाभार्थी बचे है जिन्होंने अपने आयुषमान भारत गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बनाये है , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू की अगुआई में 5 सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बचे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सम्बंधित लाभार्थियों की पंचायत में लोक मित्र केंद्र द्वारा बनाये जायेंगे। इस बैठक में जिल्ला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नरेश भी उपस्थित थे ।
इस बैठक में इ- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नरेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित थे , उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह सभी लोकमित्र केंद्रों को आदेश देंगे कि सभी बचे हुए लाभार्थियों के कार्ड जल्द से जल्द बना ले ताकि कोई भी लाभार्थी इस योजना के लाभ से अछूता न रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशिल चंद्र शर्मा ने इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को बचे हुए लाभार्थियों कि सूचि साँझा कि और निवेदन किया कि कृपया सभी लोकमित्र केन्द्रो को यह सूचि साँझा कि जाये ताकि लोकमित्र केन्द्रो को कार्ड बनाने में कोई दिक्कत न आये।
साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशिल चंद्र ने 14 फरबरी 2021 को वाशिंग में होने वाले जन मंच में वाशिंग के साथ लगने वाली सभी पंचायतों के लाभार्थियों को विशेष रूप से वहां उपस्थित रहने को कहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आयुषमान कार्ड बना सके।
जिल्ला समन्वयक श्री धर्म पाल ने सभी लोक मित्र केंद्रों से अनुरोध किया है कि कृपया आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग करे और कोई भी लाभार्थी अगर उनके लोकमित्र केंद्र में कार्ड बनाने आता है तो उनके कार्ड बनाने से इंकार न करे, और आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन अयोग्य योजना में कौन-कौन लोग कार्ड बना सकते है लाभार्थियों को आशा वर्कर्स के माध्यम से यह सूचि पहले से ही साँझा कि जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशिल चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आयुषमान भारत के अलावा प्रदेश में हिमकेयर स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ भी जनबरी 2019 से हो चूका है और जो लोग आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में कवर नहीं हो पाए वे लोग हिमकेयर हेल्थ कार्ड बना ले और ये कार्ड भी लोकमित्र केंद्र में बन रहे है और इस योजना में भी प्रति परिवार 5 लाख तक का इलाज मुफत में दिया जायेगा।इस योजना में सरकारी (नियमित) कर्मचारी अपना स्वस्थ्य कार्ड नहीं बना सकते और जो लोग सरकारी सेवाओं से निवृत हो चुके है और पेंशन ले रहे है इस योजना में अपना कार्ड नहीं बना सकते।