शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी , बर्फ के फाहे देख झूमे पर्यटक

Share

\"\"

शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला के रिज और माल रोड़ पर सुबह से शुरु हुआ आसमान से बर्फ के फाहे गिरने का क्रम अभी भी जारी है। पर्यटक होटलों से बाहर निकलते ही बर्फ के फाहों में झूम उठे। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बृहस्पतिवार सुबह इस साल की पहली बर्फबारी है।

बृहस्पतिवार सुबह शिमला, कुफरी, केलोंग, कल्पा और राज्य के ऊंचाईं वाले कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाते हुए चार फरवरी के लिए राज्य में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था।

शिमला मौसम केंद्र ने मैदानी, निचले पहाड़ी इलाकों में चार फरवरी को और मध्यम तथा ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में चार और पांच फरवरी को आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी।

मौसम कार्यालय ने खराब मौसम के बारे में लोगों को सतर्क करने के लिए ‘येलो अलर्ट\’ जारी किया है। मौसम चेतावनी में येलो अलर्ट सबसे कम श्रेणी वाले खतरे में आता है और इससे कुछ दिनों के लिए खराब मौसम की आशंका के संकेत मिलते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *