नगर परिषद की मदद से करेंगे हमीरपुर शहर का चहुमुखी विकास : नरेंद्र ठाकुर

Share

\"\"

हमीरपुर। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर शहर के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं और शहर में मूलभूत सुविधाएं के विस्तार के लिए नवनिर्वाचित नगर परिषद की भरपूर मदद की जाएगी।

शुक्रवार को यहां टाउन हॉल में आयोजित नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हाल ही के वर्षों में हमीरपुर शहर का व्यापक विस्तार हुआ है। विधायक ने कहा कि हमीरपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुनियोजित शहर बनाना तथा यहां के नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए वह नगर परिषद की हरसंभव मदद करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों को बधाई देते हुए नरेंद्र ठाकुर ने उम्मीद जताई कि नगर परिषद की पूरी टीम शहर के विकास के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करेगी।

इससे पहले एसडीएम एवं नगर परिषद के निर्वाचन अधिकारी डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार और उपाध्यक्ष संदीप कुमार को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *