कल्लू में पानी में बहे मां-बेटा, उदयपुर में 10 लोग लापता

Share

 

\"\"

शिमला। प्रदेश में बारिश जानलेवा साबित हो रही है। कुल्लू की पार्वती घाटी के सहायक नदी ब्रह्मगंगा में घूमने आए पर्यटक मां और बेटा तेज पानी के बहाव में बह गए। प्रशासन ने पर्यटकों की तलाश कर दी है। बताया जा रहा है कि पर्यटक मणिकर्ण घाटी आए थे। बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे नदी के किनारे से गुजरते समय अचानक पानी का तेज बहाव आया, जिसमें 25 वर्षीय महिला और उसका चार वर्षीय बेटा बह गया। कल्लू में एक अन्य पर्यटक महिला बह गई।
लाहुल स्पीति के उदयपुर में टोजिंग नाला में बादल फटने से आई बाढ़ में 10 लोगों के बहने की सूचना है।
इसमें एक जेसीबी और मजदूरों के टैंट बह गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें दस लोग लापता है।

वहीं प्रदेश में कई जगह सड़कें बंद हो गई है। कई जगह भूस्खलन हुए हैं। शिमला में कई जगह गाड़ियां दब गई हैं। \"\"

बुधवार सुबह भॊटा के पास एक एचआरटीसी की बस पलट गई। हालांकि सूचना के मुताबिक सभी सवारियां सुरक्षित है। बस झरनोट से हमीरपुर आ रही थी।

\"\"

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *