शिमला में युवक की संदिग्द परिस्थितियों में मौत,,,जांच में जुटी पुलिस

Share

\"\"

शिमला। राजधानी के ओल्ड  बस स्टैंड के साथ लगते पंचायत भवन के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत हाे गई। बताया जा रहा है कि प्राथमिक दृष्टि में युवक की अति अधिक शराब पीने के कारण माैत हाे सकती है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत भवन के समीप एक युवक सड़क किनारे पड़ा है।पुलिस ने युवक को आईजीएमसी ले गयी। बुधवार सुबह युवक की मौत की पुस्टि चिकित्सको ने की

युवक की पहचान दिशांत पुत्र दिनेश लखन पाल, दीनानाथ बिल्डिंग चिरागा हाउस नजदीक सदर थाना शिमला के ताैर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत भवन शिमला के पास बीती रात पुलिस को ये युवक गिरा पड़ा मिला। जिसे पुलिस आईजीएमसी उपचार के लिए ले गयी।। अब पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए अाईजीएमसी के शव गृह में रखा है। पुलिस अब अागामी कार्रवाई अमल में ला रही है। हालांकि, माैत के कारणाें का पता पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट अाने के बाद ही लगेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *