करसोग। करसोग उपमंडल में पिछले दो सालों से बंद भंथल पुनी बस सेवा से नाराज लोग शुक्रवार को स्थानीय विधायक हीरालाल से मिले। पंचायत समिति सदस्य टीकम ठाकुर की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान बस न चलने से लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। दो सालों से भंथल पुनी बस सेवा न चलने से तीन पंचायतों की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इमरजेंसी में टेक्सी के लिए हजारों रुपये खर्च करके करसोग पहुंचना पड़ता है। इस बारे में जनता कई बार परिवहन निगम से बस सेवा को आरंभ करने की मांग कर चुकी है, लेकिन लोगों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में परिवहन निगम की सुस्ती से नाराज जनता अपना दुखड़ा लेकर विधायक के पास पहुंची। जिस पर विधायक ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए। बीडीसी सदस्य टीकम ठाकुर ने बताया कि कई बार हिमाचल पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबन्धक को समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन हर बार लोगों के आग्रह को अनसुना किया गया। ऐसे में जनता समस्या के समाधान के लिए विधायक के पास पहुंची थी। उन्होंने कहा कि विधायक ने तुरंत प्रभाव से बस सेवा शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। जिसके लिए लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया है।
विधायक हीरालाल ने बताया कि भंथल पुनी खड़गन से एक प्रतिनिधिमंडल बस की समस्या को लेकर मिलने पहुंचा था। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक को तुरंत प्रभाव से बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि
भंथल पुनी बस सेवा बंद होने से हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।