करसोग। करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट की दावेदारी जताने वाले युवा नेता दिप राज भंथल के समर्थन में सैंकड़ों की तादात में भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी पुराना बाजार स्थित नगर पंचायत सभागार में सार्वजनिक बैठक बुलाकर दीप राज भंथल ने अपनी ताकत दिखाई । बैठक में उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। गौरतलब है कि इन दिनों करसोग क्षेत्र में दीप भंथल के नाम की चर्चा आम है। समाजसेवी दिप राज ने पिछले कई महीनों से लगातार जनसम्पर्क अभियान चलाया है । जिसके बाद उनके समर्थन में सैंकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दिप राज भंथल ने भारी जन समर्थन देखते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सन्देश दिया है उनके साथ लोगों का भारी समर्थन है उन्होंने लिखा है कि अभी तो चलना शुरू किया है कारवां बढ़ता जाएगा ।
उन्होंने कहा कि अब करसोग की जनता के सहयोग से हर घर में खुशहाली के दीप जलाने का समय आ गया है। भंथल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उनकी राई पढ़ाई करसोग से बाहर हुई है, लेकिन पिछले लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में जुटे हैं। इस दौरान वे करसोग के हर क्षेत्र में लोगों से मिले है, जिसमें पाया गया कि देश को आजाद हुए 75 साल बाद भी हम कई क्षेत्रों में काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि करसोग में स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत काफी खराब है। इसी तरह से सड़कों की स्थित दयनीय है। जिसमें अभी काफी अधिक सुधार करने की आवश्यकता है। इस दौरान दीप भंथल ने मुख्यमंत्री की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमारे पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र से हैं। ऐसे में जयराम ठाकुर कार्यकाल में करसोग में करोड़ों की योजनाओं पर कार्य हो रहा है। जिसमें कई योजनाएं जनता को भी समर्पित हो चुकी है। उन्होंने भारी समर्थन देने के लिए जनता का भी आभार प्रकट किया।