ऊतक से दडेली के लिए एंबुलेंस मार्ग की कटिंग का काम शरू,,लोगों ने PWD के अधिकारियों का जताया आभार

Share

\"\"

करसोग। हिमाचल में जिला मंडी के करसोग उपमंडल के तहत अल्याड सहित कई गांव के लोगों को आजादी के 75 साल बाद एंबुलेंस मार्ग की सुविधा मिलने जा रही है। यहां करसोग शिमला मुख्यमार्ग पर अलसिंडी के समीप लोक निर्माण विभाग ने अल्याड मोड पर एंबुलेंस मार्ग के लिए कटिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इससे साथ लगते गांव दडेली, नगाल्टा और सेरकडी के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। ऐसे में आजादी के सात दशक बाद स्थानीय जनता को मरीजों को पालकी पर उठाकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके अतिरिक्त घरद्वार पर गाड़ी की सुविधा मिलने से किसानों को मंडियों तक कृषि उत्पाद पहुंचाने में आसानी होगी। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से मोड़ कटिंग का कार्य शुरू करने पर स्थानीय जनता ने सहायक अभियंता राहुल जंजीहा, अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज व अधीक्षण अभियंता केके कौशल का आभार प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि विभाग के प्रयासों से ही मोड़ की कटिंग का कार्य संभव हो पाया है। बता दें कि शिमला-करसोग मुख्यमार्ग में सड़क को चौड़ा करने के लिए मोड़ की कटिंग का कार्य एक साल पहले पूरा गया था। इस दौरान अल्याड मोड में एंबुलेंस मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण स्थानीय जनता को मरीजों को मुख्यमार्ग तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कटिंग का कार्य आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

स्थानीय निवास सोम कृष्ण का कहना है कि एंबुलेंस मार्ग बनने से लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों को अभी मरीजों को पालकी पर उठाकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। इसी तरह से सामान को घर तक पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब एंबुलेंस मार्ग का कार्य शुरू होने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने विभाग का भी आभार प्रकट किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *