करसोग। हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में लोगों के लिए गाड़ियां रखना मुश्किल हो गया है। यहां उपमंडल की सब तहसील बगशाड़ के चामोनाला में गाड़ी से बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत वाहन मालिक ने सीएम हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर की है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए मामला करसोग थाना में पहुंच गया है। उपमंडल में इससे पहले भी वाहनों से सामान चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस चालक ने शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर चामोनाला में घर के निचली तरफ देर रात को सड़क के किनारे मारुति कार hp 30 5600 पार्क की थी। ताकि सुबह ड्यूटी के लिए समय पर पहुंचा जा सके, लेकिन सुबह जैसे चालक ने गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई। इस पर चालक ने बाहर उतर कर गाड़ी का बोनट खोलकर देखा तो बैटरी गायब थी। ये गाड़ी बस चालक के भतीजे नंदलाल पुत्र दूनी चंद की बताई जा रही है। ऐसे में बैटरी चोरी की सूचना लगने पर कार मालिक नंदलाल ने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर दर्ज करवाई है। जिसमें हवाला दिया गया है की उनके क्षेत्र में पहले भी गाड़ियों से सामान चोरी होने की वारदातें हो चुकी हैं। जिससे लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से इस पर उचित कार्रवाई कर ऐसे गिरोह को पकड़े जाने की मांग की है। वहीं चालक के भाई मोहन लाल का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी गाड़ी से सामान चोरी हो चुका है। यहां अलसिंडी में बलेरी गाड़ी से स्टेफनी चोरी हुई थी। इसी तरह से बगशाड़ और लिंडानाल में भी गाड़ी से कीमती सामान चोरी हुआ था। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी करसोग ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। मामले की तह तक जाने के लिए स्पॉट पर टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।