करसोग। हिमाचल के करसोग में टिकट आवंटन को लेकर भाजपा में बगावत हो गई है। यहां बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधायक हीरालाल समेत दो अन्य दावेदारों ने भाजपा हाईकमान से टिकट को बदले जाने की मांग की है। विधायक हीरालाल ने कहा कि करसोग में भाजपा का टिकट देने का निर्णय सही नहीं है। पार्टी हाईकमान को इस पर करना पुनः विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र से मेरे साथ जिन दो अन्य दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, सभी जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं, लेकिन टिकट आवंटन के समय इस योग्यता को दरकिनार किया गया। इसलिए सभी ने पार्टी से करसोग में टिकट को लेकर पुनः विचार किए जाने का निवेदन किया है। हीरालाल ने कहा कि अगर टिकट नहीं बदला गया तो वीरवार को कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम टिकट के दावेदार युवराज कपूर ने भाजपा हाईकमान के वोटिंग के माध्यम से उम्मीदवार चुने जाने के निर्णय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि करसोग में भाजपा ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है, ये निर्णय भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की राय से मेल नहीं खाता है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हीरालाल सहित हम सभी ने ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिए काम किया है। ऐसे में पार्टी पुनः विचार करके हीरालाल को ही टिकट दे। वही संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के भाजयुमो अध्यक्ष एवम टिकट के दावेदार अमीचंद ने कहा कि भाजपा ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें करसोग मंडल से बाहर के व्यक्ति को टिकट दिया गया है। पार्टी में और भी युवा चेहरे थे। उन्होंने कहा कि मंडल से बाहर का उम्मीदवार हमें मंजूर नहीं है। हम पैराशूट से उतारे गए नेता का विरोध करते हैं। अमीचंद ने विधायक हीरालाल को टिकट देने का समर्थन किया है। वहीं वीरवार को कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। जिसमें सभी के सहयोग से आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। ऐसे में जनता की नजर आगामी बैठक में होने वाले निर्णय पर रहेगी।