करसोग में महिलाओं के हवाले 2 मतदान केंद्र: SDM कार्यालय में दिया विशेष प्रशिक्षण, RO सुरेंद्र ठाकुर बोले- चुनाव ड्यूटी से घबराएं नहीं

Share

\"\"

करसोग। हिमाचल के मंडी स्थित करसोग विधानसभा क्षेत्र-26 में दो मतदान केंद्र ममेल और पुराना बाजार महिला कर्मचारियों के हवाले रहेंगे। यहां मतदान प्रक्रिया को महिला कर्मचारी ही संपन्न कराएंगी। इन केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के लिए तैनात महिला कर्मचारियों को SDM कार्यालय सभागार में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं SDM करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इन मतदान केंद्रों को पूरी तरह से महिला कर्मचारी संचालित करेंगी। जिसमें पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी महिला पुलिस कर्मियों के ही हवाले होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी महिला कर्मचारियों को EVM व VVPAT मशीनों का संचालन और रख-रखाव की जानकारी दी गई।

महिला अधिकारियों को मतदान संबंधी विभिन्न कार्यों से कराया अवगत

मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली अन्य विभिन्न प्रकार की मतदान संबंधी प्रक्रिया जैसे मॉक पोल कराना, EVM मशीनों को स्थापित करना, मतदान के बाद EVM को बंद करना, सुरक्षा और EVM मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा पीठासीन, सहायक पीठासीन और मतदान अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से भी अवगत कराया गया।

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

उन्होंने महिला कर्मचारियों को मतदान संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 8 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। चुनाव ड्यूटी में लगाई गई सभी महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को चुनाव से एक दिन पहले अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर भारतीय चुनाव ‘आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र स्थापित करना होगा ।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा और न ही 200 मीटर के दायरे में किसी राजनीतिक दल का कार्यालय होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *