करसोग। हिमाचल के करसोग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी। इसको लेकर शनिवार दोपहर बाद तक तस्वीर साफ हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इस प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही चुनावी रण में डटे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद 17 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। इस अवधि तक करसोग विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किए हैं।। यहां एसडीएम ऑफिस में वीरवार को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी हुई, जिसमें सभी नामांकन पर्चे सही पाए गए । ऐसे में अभी तक करसोग से सात उम्मीदवार विधायक बनने की लाईन में हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के करसोग दौरे के बाद आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले युवराज कपूर अपना नाम वापस ले सकते हैं। भाजपा से टिकट ने मिलने से नाराज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य युवराज कपूर ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। अभी तक चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी से महेश राज, भाजपा से दीपराज भंथल, माकपा (एएम) किशोरीलाल, आम आदमी पार्टी से भगवंत सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी से चमनलाल, धनश्याम आजाद व युवराज कपूर डटे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार शनिवार को 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की गई है। इस दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।