अडानी ग्रुप विवाद पर केंद्र सरकार पर बरसे जीएस तोमर,बोले पीएम मोदी दें जवाब

Share

\"\"

नाहन। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीएस तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है अडानी पर हिंडन वर्ग के खुलासे के बाद देश की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा धक्का लगा हैं। उन्होंने कहा है कि इससे देश की छवि को भी आघात लगा हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जी एस तोमर ने वीरवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंडन वर्ग एजेंसी के द्वारा अंडानी पर किए गए खुलासे के बाद देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा धक्का लगा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय कांग्रेस के अलर्ट पर आज देश के कई राज्यों के जिला मुख्यालयों में मोदी व अडानी के आपसी संबंधों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी स्थिति बन गई है कि नरेंद्र मोदी न तो देश के लोगों की आवाज सुन रहे हैं ना विपक्ष की।
इतना ही नहीं आज संसद की मर्यादा को भी तार-तार किया जा रहा है, सदन की कार्यवाही से विपक्ष के नेताओं के भाषण के अंश ही हटा दिए गए हैं। प्रदेश प्रवक्ता जी एस तोमर ने कहा कि कांग्रेसी हिंडन वर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी के शेयर मामले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार अडानी को बचाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आज केंद्र की कुर्सी पर एक ऐसा शासक बैठा है जो देश के हितों की नही अपने पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रहा हैं।
इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता जी एस तोमर, आनंद परमार, जिला कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष, एडवोकेट वीरेंद्र पाल, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जब्बर सिंह मीडिया प्रभारी विनेश राना, मंडल महामंत्री अनिल शर्मा, उर्फ दीपू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *