करसोग के तलैहन में आजादी के सात दशक बाद मिली बस सुविधा: पहली बार क्षेत्र में बस पहुंचने पर लोगों ने चालक और परिचालक को पहनाए हार, सरकार भी जताया आभार

Share

\"\"

तत्तापानी/करसोग। हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के तहत अति दुर्गम क्षेत्र तलैहन में लोगों को आजादी के सात दशक बाद बस सुविधा मिली है। यहां पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने चालक और परिचालक का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने करीब 10 दिन पहले ही तत्तापानी-बिंदला बस को तलैहन तक एक्सटेंड करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद तलैहन सहित साथ लगते गांव के लोगों को अब नियमित तौर पर बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इसके लिए बिंदला पंचायत की प्रधान रोशनी देवी ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का आभार प्रकट किया है।

3 बजे तत्तापानी से चलेगी बस:

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी से दोपहर बाद 3 बजे तलैहन के लिए बस चलेगी जो थली, शाकरा व विंदला से होकर तलैहन गांव पहुंचेगी। ये गांव बिंदला पंचायत में पड़ता है। जो एक साल पहले ही सड़क सुविधा से जुड़ा था। जिसके बाद से स्थानीय जनता विभिन्न मंचों के माध्यम से लगातार बस चलाए जाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर फरवरी माह में स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिला था।

\"\"

तलेहन में है प्रसिद देव बडेयोगी का मंदिर:

तलेहन गांव में प्रसिद देव बडेयोगी का मंदिर भी है। यहां देवता के दर्शन करने को दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। जिन्हें बस सुविधा न होने की वजह से विंदला में बस से उतरने के बाद मंदिर तक पैदल ही करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। लेकिन अब बस सेवा के एक्सटेंड होने से श्रद्धालुओं का सफर भी आसान हो गया है। जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम हुमेश कुमार का कहना है कि तत्तापानी-विंदला बस को अब तलैहन तक एक्सटेंड किए गया है। उनका कहना है कि अब लोगों में नियमित तौर पर बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *