करसोग में पकड़ी गई 239 बोतल देशी शराब, आरोपी के खिलाफ आबकारी एवम कराधान एक्ट के तहत मामला दर्ज

Share

\"\"

करसोग। करसोग में आबकारी एवम कराधान विभाग को अवेध तरीके से ले जा रही अवैध शराब पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। यहां मंगलवार को आबकारी एवं कराधान विभाग को शंकरदेहरा से करसोग की तरफ आ  गाड़ी में अवैध शराब की पेटियों को लेकर गुप्त सूचना मिली। जिस पर विभाग की तीन ने करीब 3 बजे के करीब सनारली में नाका लगाकर  पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 30 9505 को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी से  वीआरवी संतरा की करीब  239 बोतलें बरामद की गई । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। विभाग की इस शिकायत के  आधार पर  पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पिकअप को कब्जे कब्जे में ले लिया है। वहीं की पहचान दिवान चन्द पुत्र मुनी लाल उम्र 37 वर्ष गांव घेणी डाकघर भंथल के रूप में हुई है। इस से पूर्व भी करसोग में नाके के दौरान और ढाबों सहित करियाने की दुकानों में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। आबकारी एवम कराधान विभाग ने आने वाले दिनों में अभियान जारी रखने के निर्देश जारी किए हैं। ताकि अवैध शराब का धंधा करने वालों पर लगाम कसी जा सके। वहीं पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *