उपायुक्त ने एनआरटीसी ईसपुर के बच्चों को वितरित किए स्वैटर, जुराबे और जूते

Share

ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरूवार को शिक्षा सुधार समिति ईसपुर द्वारा संचालित किए जा रहे गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (एनआरटीसी) ईसपुर का दौरा किया और वहां के बच्चों को स्वैटर, जुराबे और जूते वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की सामर्थ्य योजना के तहत स्वैटर, जुराबे और जूते उपलब्ध करवाए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है जिसके माध्यम से वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इन बच्चों की हर संभव सहायता की जाएगी ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और भविष्य में समाज में अपनी एक पहचान बना सकें। उपायुक्त ने शिक्षा सुधार समिति ईसपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस दौरान एनआरटीसी ईसपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा उपायुक्त ने भी बच्चों संग डांस किया।
इस मौके पर शिक्षा सुधार समिति के प्रधान चितविलास पाठक, महासचिव सुच्चा सिंह कांग, सीपीओ संजय सांख्यान, विशाल पाठक, कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *