हैंडबॉल ऊना की महिला टीम ने नेशनल गेम्स में जीता पहला मुकाबला

Share

ऊना। उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेते हुए अपना विजय अभियान शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भरी हिमाचल प्रदेश टीम ने यह मुकाबला एकतरफा जीत लिया। यह जानकारी देते हुए हैंडबॉल कोच स्नेह लता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश महिला टीम ने मेजबान उत्तराखंड को एक तरफा मैच में हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने 45 व उत्तराखंड ने मात्र 6 गोल किए। हिमाचल प्रदेश की तरफ से मिताली शर्मा ने 8, कृतिका ने 7, जागृति 7,,शैलजा शर्मा ने 4 व मेनिका पाल ने 4 गोल किए। हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम की चीफ कोच स्नेहलता, कोच मनोज ठाकुर, टीम मैनेजर परवीन दुबे व सुशील ने टीम की शानदार जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि टीम बाकी मैच भी जीत कर हिमाचल प्रदेश को स्वर्ण पदक जिताएगी। उन्होंने बताया कि हैंडबाल ऊना की इस महिला टीम ने गत वर्ष भी नेशनल स्तर पर पहला रैंकर हासिल किया था।  हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम की जीत पर ऊना हैंडबॉल संघ के सचिव मुनीश राणा, दीपक ठाकुर, रणदीव ठाकुर, बिलासपुर से जगदीश ठाकुर, राकेश पटियाल कर्ण चन्देल व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया द्वारा बनाई गई हैढोक कमेटी के चेयरमैन जसबीर बिस्ला ने बधाई दी है व आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *