रावमापा कन्या में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित

Share

ऊना। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपीएसडीआरएफ) की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या, ऊना में स्कूल सुरक्षा एवं सामुदायिक जन जागरूकता पर शिविर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 68 स्कूली छात्राओं, शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक स्टाफ, स्थानीय महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला ऊना भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 और 5 में स्थित है, जिससे भविष्य में भूकंप की संभावना बनी रहती है। ऐसे में समुदाय और स्कूलों में जागरूकता और प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं ताकि लोग किसी भी आपदा से निपटने के लिए सक्षम बन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।
इसके अलावा, कांगड़ा में 1905 में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए 4 अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये जन-जागरूकता कार्यक्रम 1 से 5 अप्रैल तक चलेंगे, जिनमें सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, प्रशिक्षण कार्यशालाएं, नागरिक जागरूकता रैलियां और स्कूली गतिविधियां शामिल होंगी।
यह प्रशिक्षण शिविर एचपीएसडीआरएफ टीम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय की उपस्थित में आयोजित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *