उपायुक्त ने इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

Share

ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना का दौरा किया और वहां इंडोर व आउटडोर स्टेडियम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में सामर्थ्य योजना के तहत आउटडोर स्टेडियम परिसर में एक आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसका मकसद जिले के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है।
इस दौरान उपायुक्त ने वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी उत्तम डोड सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *