शिमला। देश की अग्रणी पेंट कंपनियों में से एक बिरला ओपस पेंट्स ने शिमला में अपने आठवें एक्सपीरियंस स्टोर का भव्य शुभारंभ किया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में अपनी पहुंच को और भी सशक्त बनाते हुए उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम पेंटिंग सॉल्यूशन्स की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कंपनी ने पेंट उद्योग में अपने सफर की शुरुआत 15 मार्च को की थी और महज एक वर्ष में ही देशभर से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की है। इस अवधि में बिरला ओपस पेंट्स ने पांच अत्याधुनिक निर्माण प्लांट्स की स्थापना की है और अगले चरण में 40% पेंट कंजम्पशन का लक्ष्य तय किया है।
नए स्टोर की खासियत इसकी “लुक एंड फील” जोन है, जहां ग्राहक उत्पादों को नजदीक से देखकर, छूकर और अनुभव करके अपनी पसंद सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टोर पर कुशल पेंट टेक्नीशियनों की मौजूदगी रहेगी, जो ग्राहकों को उत्पाद चयन से लेकर अप्लिकेशन तक हर स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
स्टोर पर जल-रोधी तकनीक से युक्त पेंट्स की विस्तृत श्रृंखला भी उपलब्ध है, जिन पर कंपनी 10 से 15 साल तक की वारंटी दे रही है। यह उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक सुरक्षा और भरोसा देने वाली पहल है।
बिरला ओपस पेंट्स की यह नई पेशकश न केवल पेंट इंडस्ट्री में गुणवत्ता और सेवा के नए मानक स्थापित करेगी, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए एक सम्पूर्ण और भरोसेमंद पेंटिंग समाधान भी प्रदान करेगी।