जियो ट्रू 5जी का हिमाचल में दबदबा, एफडब्ल्यूए सेगमेंट में 90% हिस्सेदारी पर क़ब्ज़ा

Share


शिमला। हिमाचल प्रदेश में डिजिटल क्रांति की अगुवाई करते हुए रिलायंस जियो ने ट्रू 5जी नेटवर्क के जरिए राज्य के टेलीकॉम परिदृश्य में अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेगमेंट में 90% से अधिक हिस्सेदारी के साथ बाज़ार में एकछत्र राज स्थापित कर लिया है।
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, जियो की FWA सेवा ‘जियो एयर फाइबर’ को हिमाचल में जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। 31 मार्च 2025 तक राज्य में 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहकों की कुल संख्या लगभग 50,000 पहुंच गई है, जिसमें से 43,000 से अधिक ग्राहक सिर्फ जियो के हैं। वहीं इसका निकटतम प्रतिद्वंद्वी मात्र 5,000 ग्राहकों तक ही सीमित है।
जियो ट्रू 5जी सेवाएं अब हिमाचल के सभी 12 ज़िलों में उपलब्ध हैं और हजारों गांवों में फैली हुई हैं। यह सेवा हर घर, होटल, रेस्ट्रॉन्ट और छोटे व्यवसायों तक पहुंच चुकी है, जिससे छात्रों, उद्यमियों, पर्यटकों और आम नागरिकों को तेज, भरोसेमंद इंटरनेट सेवा मिल रही है।
जियो एयर फाइबर की तेज़ और स्थिर सेवा ने न केवल डिजिटल पहुँच बढ़ाई है, बल्कि राज्य के पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और मनोरंजन क्षेत्रों में भी नए अवसरों के द्वार खोले हैं।
रिलायंस जियो के प्रवक्ता के अनुसार, “हमारा लक्ष्य हर कोने तक डिजिटल समावेशन सुनिश्चित करना है। हिमाचल में मिली यह सफलता हमें आगे और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित करती है।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *