प्रभावित पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की बहाली शीर्ष प्राथमिकताः मुकेश अग्निहोत्री

Share

सुरजीत ठाकुर

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जल शक्ति विभाग की 3,698 परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें 2,786 जलापूर्ति, 733 सिंचाई और 41 सीवरेज परियोजनाएं शामिल हैं। विभाग द्वारा अब तक लगभग 240 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया गया है।

मुकेश अग्निहोत्री ने हालात की गंभीरता को देखते हुए जल शक्ति विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं तथा विभाग ने युद्धस्तर पर बहाली का कार्य आरंभ कर दिया है। उन्होंने विभाग को प्राथमिकता के आधार पर पेयजल और सीवरेज सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि अब तक 1,591 जलापूर्ति परियोजनाओं को अस्थायी रूप से बहाल कर दिया गया है। विभागीय अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं ताकि शेष परियोजनाओं की बहाली भी शीघ्र सुनिश्चित की जा सके।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा के इस मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़ी है और जल शक्ति विभाग हर संभव संसाधन का उपयोग कर परियोजनाओं की बहाली में जुटा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *