धर्मशाला के छात्र प्रथम पुरी ने दिखाई मानवता की मिसाल, पी.एस. फाइव के लिए जोड़ी गुल्लक सिराज आपदा राहत के लिए दान की

Share

धर्मशाला

धर्मशाला के समीप स्थित शिल्ला चौक के रहने वाले और सक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र प्रथम पुरी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की एक मिसाल पेश की है।

प्रथम पुरी लंबे समय से प्लेस्टेशन फाइव (PS5) गेमिंग कंसोल खरीदने के लिए अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर रहा था। लेकिन जब उसे हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सिराज क्षेत्र में आई भीषण आपदा की जानकारी मिली, तो उसका दिल पीड़ितों की मदद के लिए पसीज गया।

अपनी इच्छाओं को दरकिनार करते हुए, प्रथम ने वह संपूर्ण जमा राशि अपनी गुल्लक से निकालकर आज धर्मशाला स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाई। यह राशि सिराज आपदा राहत कोष के माध्यम से पीड़ितों तक पहुँचाई जाएगी।

प्रथम की इस संवेदनशीलता और उदारता ने सभी को भावुक कर दिया है। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा (आईएएस) ने उसकी इस पहल की सराहना की है और कहा कि इस उम्र में ऐसा सोच रखना वाकई प्रेरणादायक है।

यह कार्य न केवल बच्चों के लिए, बल्कि बड़ों के लिए भी एक उदाहरण है कि जब बात मानवता की हो, तो व्यक्तिगत इच्छाओं को पीछे छोड़कर दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *