शिमला – तारादेवी ओर संकटमोचन के बीच टॉप गियर के पास सुबह 6 बजे दो वाहनों में हुई टक्कर एक व्यक्ति हुआ घायल।

Share

शिमला – तारादेवी ओर संकटमोचन के बीच टॉप गियर के पास सुबह 6 बजे दो वाहनों में हुई टक्कर एक व्यक्ति हुआ घायल। आयशर एचपी 63 D1 1654 ओर पिक अप एचपी 10 सी 2885 में टक्कर हुई जिसमें
आयशर में मौजूद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं सड़क किनारे पार्क अन्य वाहन एचपी 63 E0409 भी दुर्घटना ग्रस्त हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आयशर में मौजूद चालक को नींद आ गई जिसके बाद आयशर गलत दिशा से शोघी से शिमला की तरफ जा रही थी।
पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ जिसके बाद यह शिमला चंडीगढ़ हाईवे में जाम की समस्यां देखने को मिली। वहीं अक्सर शनिवार व रविवार को को भारी राज्यों से भारी तादाद में पर्यटक घुमने आते हैं जिसके चलते लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *