शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 21 नवंबर, 2025 को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 21 नवंबर को प्रातः 11 बजे कोटखाई के कुफटू फार्म में केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वह कोटखाई में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग प्रभाग भवन का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
