रोहडू.. हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ चिट्टे के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन को और अधिक मजबूत करते हुए आज उपमंडल रोहडू में चिट्टा-विरुद्ध जागरूकता वॉकथॉन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उपमंडलाधिकारी (ना०) रोहडू धर्मेश रामौत्रा ने किया।

वॉकथॉन में विद्यार्थियों, अभिभावकों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विभागीय अधिकारियों, स्थानीय संगठनों तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला मैदान रोहडू से हुई और प्रतिभागी पुराना बस अड्डा से होते हुए इंदिरा गांधी आउटडोर स्टेडियम पहुंचे। इस अवसर पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा समाज में नशा मुक्ति के संकल्प को दोहराया गया।
उपमंडलाधिकारी धर्मेश रामौत्रा ने कहा कि चिट्टे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ाई केवल प्रशासनिक प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी ही इसे सफल बनाएगी। आज रोहडू के बच्चों तथा लोगों ने जिस उत्साह और जागरूकता का प्रदर्शन किया है, वह नशा मुक्त हिमाचल के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उन्होंने कहा कि रोहडू में एनडीपीएस मामलों की संख्या बढ़ रही है। इसी के दृष्टिगत युवापीड़ी को बचाने का समय आ गया है। उन्होंने बच्चों से चिट्टे की गिरफ्त में न आने आग्रह किया तथा जो लोग इसकी गिरफ्त में आए है उन्हें इस दलदल से बाहर निकालने का भी कार्य करना पड़ेगा।
वॉकथॉन में रोहडू के सभी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी तथा क्षेत्र के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें रोहडू स्थित 12 स्कूलों एवं 3 महाविद्यालय के लगभग 2000 छात्र शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
उपमंडल प्रशासन ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी विभागों, स्कूलों, संगठनों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी ऐसे जनहितकारी अभियानों में सक्रिय सहयोग बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
