केंद्र से हिमाचल को सड़कों के लिए ऐतिहासिक आर्थिक सहायता, 4,830 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां : अजय राणा

Share

मंडी: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए निरंतर उदारता के साथ आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को पिछले तीन वर्षों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 4,830 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं।

अजय राणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अधिक सहायता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (पीएमजीएसवाई-3) के तहत मिली है, जिसके लिए 3,345.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। इसमें से अब तक 1,357.89 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि 1,987.92 करोड़ रुपये की राशि शेष है, जिस पर टेंडर व निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह योजना प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के उन्नयन, कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती देने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत 992.77 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए, जिसमें से 100.07 करोड़ रुपये का व्यय हो चुका है, जबकि 892.70 करोड़ रुपये की राशि अभी शेष है। इसी प्रकार विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) के तहत 491.87 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए, जिसमें से 340.86 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और 151.01 करोड़ रुपये की राशि शेष है।

अजय राणा ने कहा कि केवल चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ही इन योजनाओं के तहत 167.620 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि लगभग 690 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न परियोजनाओं में शेष है। केंद्र सरकार की इन योजनाओं से प्रदेश में सड़क नेटवर्क, पुलों और अन्य आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और विकास कार्य लक्ष्यों के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता इस ऐतिहासिक सहायता के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद तक नहीं करते, बल्कि हर उपलब्धि को लेकर राजनीति करते हैं।

अजय राणा ने कहा कि भाजपा तथ्य और विकास के साथ खड़ी है, जबकि कांग्रेस केवल श्रेय लेने और भ्रम फैलाने का प्रयास करती है। प्रदेश की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है कि वास्तविक विकास किसके नेतृत्व में हो रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *