
शिमला। कुसुम्पटी नगर के अंतर्गत देव नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति देव नगर, शिमला ने एक भव्य एवं प्रेरणादायी सम्मेलन का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का संयोजन समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं राजकुमार और चांद ने किया।
मुख्य वक्ता का उद्बोधन — सांस्कृतिक जागरण एवं सामाजिक एकता पर बल
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य वक्ता कुलदीप कुमार ने कहा कि समाज में सांस्कृतिक चेतना का विस्तार समय की प्रमुख आवश्यकता है।
उन्होंने उल्लेख किया कि—
परिवार प्रबोधन और संस्कार निर्माण समाज की मूल पहचान हैं।
सामाजिक समरसता संगठित समाज की सबसे बड़ी शक्ति है।
उपस्थित जनों ने उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायी और व्यवहारिक बताया।
सम्मेलन की अध्यक्षता सेवा-निवृत्त संगीत प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् मोहन दत्त ने की।
उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति संस्कृति, शिक्षा और संगठन—तीनों के समान विकास पर निर्भर करती है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समाज के लिए दिशा-निर्माणकारी बताया।
उल्लेखनीय सहभागिता — मातृशक्ति और युवा अग्रणी
कार्यक्रम में कुल 175 लोगों ने सहभागिता की—
पुरुष: 55
महिलाएं: 85
बालक/बालिका: 25
भोजन में उपस्थित अन्य: 10
विशेष रूप से मातृशक्ति की उपस्थिति और युवाओं के उत्साह ने सम्मेलन को ऊर्जावान बनाया।

समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान
आयोजन समिति ने समाजहित में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का मंच पर सम्मान किया। सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे—
नरेंद्र ठाकुर — सेवा भारती में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित; उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा भारती वर्षों से निशुल्क सेवाएं दे रही है।
उमा — भजन मंडली एवं सुंदरकांड प्रमुख, देवनगर व पंथाघाटी।
शंकर — अध्यक्ष, शिव मंदिर समिति।
लालचंद — मंदिर पुजारी, शिव मंदिर पंथाघाटी बायपास रोड।
उपस्थित जनों ने सभी समाजसेवियों का तालियों से सम्मान बढ़ाया।
सम्मेलन का व्यापक प्रभाव
इस सम्मेलन ने देव नगर और आसपास के क्षेत्रों में—सामाजिक जागरूकता,सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था,संगठन शक्ति में वृद्धि,युवा जागरण जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक वातावरण तैयार किया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और संस्कारों को सुदृढ़ करने में अत्यंत सहायक होते हैं।
आयोजन समिति का वक्तव्य
संयोजक राजकुमार और डॉक्टर चांद ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू सम्मेलन समिति देव नगर आगे भी ऐसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरण वाले कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी।
