
कुल्लू । जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रैहिण में वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत पर्यटन एवं आतिथ्य विषय के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय जॉब प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नगवांई (मंडी) में किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य मंजु सेन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं से 11वीं तक के कुल 10 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग से जुड़ी वास्तविक कार्यप्रणाली और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान होटल The Raxit Inn के प्रबंध निदेशक श्री अनिल ठाकुर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और इस प्रकार का प्रशिक्षण छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाली जानकारी को गंभीरता से अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर पर्यटन एवं आतिथ्य विषय के अध्यापक, कंपनी माइंडलीडर्स से अंकुश राणा उपस्थित रहे, जबकि अध्यापिका संध्या जी भी प्रशिक्षण में सहयोग करेंगी। होटल के अनुभवी स्टाफ सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को होटल संचालन, अतिथि सेवा, हाउसकीपिंग एवं फ्रंट ऑफिस से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जॉब प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।