राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई दी

Share
Shimla.. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश के 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Sjvn Advertisement
Sjvn Advertisement
राज्यपाल ने प्रदेश की विकास यात्रा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि ‘देवभूमि’ के परिश्रमी लोगों ने अपनी मेहनत से इस राज्य को प्रगति के शिखर पर पहुँचाया है। उन्होंने प्रदेश की अद्वितीय सांस्कृतिक परंपराओं को संजोए रखने और आपसी सद्भाव व कड़ी मेहनत की भावना को निरंतर बनाए रखने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने इस गौरवशाली अवसर पर सामाजिक उत्तरदायित्व पर विशेष बल देते हुए प्रदेश को ‘नशा मुक्त हिमाचल’ बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहें और एक स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता के सहयोग और दृढ़ संकल्प से हिमाचल प्रदेश भविष्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *