पंजाब के पूर्व डीजी के फार्म हाउस में लगी आग, लाखों का नुकसान

Share

\"\"

करसोग। करसोग में पंजाब के पूर्व डीजीपी के फार्म हाउस में लगी आग, लाखों का नुकसानमंडी के करसोग के वरंवरास कें समीप शनिवार देर रात पंजाब के पूर्व DGP सरबजीत सिंह के फार्म हाउस में आग लग गई। ये फार्म हाउस गांव बहरीधार डाकघर ठंडा पानी उप तहसील पांगणा जिला मण्डी में स्थित है। आगज़नी से मकान के 6 कमरे भेंट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि आगज़नी के समय फार्म हाउस में सरबजीत सिंह की बेटी व दो लड़के थे। गनीमत रही कि आगज़नी में जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन आग से फार्म हाउस पूरी तरह जल गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से ने रात को आग बुझाने की कोशिश की लेकिन मकान लकड़ी का होने के कारण पुरी तरह जल गया। इसमें लगभग 15 लाख का नुक़सान आंका जा रहा है। आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *