रिकांगपिओ। किन्नौर जिले की रक्षम पंचायत ने लगातार तीसरी बार पंचायती राज चुनाव में ग्रामीणों के सहयोग से प्रधान और उपप्रधान सहित वार्ड सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना है. लोगों ने शनिवार को बैठक कर सुशील कुमार नेगी को प्रधान, खजान नेगी को उपप्रधान, वार्ड-1 से कीर्तन देवी, वार्ड-2 से वीरभद्र सिंह, वार्ड-3 से हरदेव नेगी, वार्ड-4 से कृष्णा देवी और वार्ड-5 से हेमलता को सदस्य चुना है.रक्षम पंचायत की निवर्तमान प्रधान सुनीला कुमारी नेगी ने बताया कि इस बार भी ग्राम सभा में लोगों ने सर्वसम्मति से प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों को चुना है जो गर्व की बात है. साल 2011 में टीकम सिंह नेगी को निर्विरोध प्रधान चुना था।